लोकसभा चुनाव के पहले आदिवासी कांग्रेस की बैठक बेहद अहम
छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस की प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार दोपहर 1:30 बजे राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित की जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वनों से बेदखली के आदेश के बाद जंगलों में रहने वाले आदिवासियों और निवासियों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर कांग्रेस की जीत के लिए आदिवासी कांग्रेस की भूमिका पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आदिवासी कांग्रेस की कार्ययोजना और संगठन में जिम्मेदारियों पर गहन चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव के पहले आदिवासी कांग्रेस की बैठक बेहद अहम बताई जा रही है।