मुंगेली। मुगले जिले के बुंदेली समिति में बार दाना की कमी की वजह से किसानों के धान को वापस लौटा दिया गया. धान खरीदी नहीं होने की वजह से नाराज किसानों ने मुगेली-रायपुर मुख्य मार्ग पर घंटों चक्का जाम कर प्रदर्शन भी किया. मुगेली जिले कई ऐसे धन खरीदी केंद्र है जनः किशानों को धन बेचने में परेशानिया आ रही है
बेन्देली समिति में किसानों को बार दानी के कमी से वापस लुटाने से नाराज किसानो न ने मुख्य मार्ग पर जैम कर हंगामा मचाय .चक्का जाम की वजह से दोनों तरफ की सड़के जाम रही. सड़क जाम की सुचना मिलते ही प्रशासन में हड़कं मच गया . आनन फानन में प्रदर्शन स्थल पर तहशीलदार को भेजा गया ,तहशीलदार के समझाईस के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन ख़त्म किया
आप को बता दें की जिला कलेक्टर ने बी इस बात को स्वीकार किया है की किसानों को धान बेचन में समस्या का सामान करना पड़ रहा है. जिन किसानों की शिकायत मिली है जल्द ही दुरस्त करने का दावा किया है .साथ ही आए दिन बार दाना की कमी और धान की उठाव में तेजी नहीं होने की शिकायत से किसान नाराज रहते है. जिसे जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा.