रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एन.एच.डी.पी.) के तहत चौड़ीकरण एवं उन्नयन के 651 किलोमीटर कार्य पूर्ण हो चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत एनएचडीपी के तहत लगभग 930 किलोमीटर लम्बाई की चौड़ीकरण एवं उन्नयन के 15 कार्याें के लिए 6306 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अब तक पुरे हो चुके छह कार्याें सहित प्रगतिरत कार्याें को मिलाकर 651 किलोमीटर के कार्य पूर्ण हो गए हैं।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एनएचडीपी के तहत पूर्ण हो चुके कार्याें में धमतरी से कांकेर 48.410 किलोमीटर, बेड़मा से दहीकोंगा 61.170 किलोमीटर, दहीकोंगा से जगदलपुर 56.900 किलोमीटर, कवर्धा से सिमगा 71.030 किलोमीटर, कटघोरा से शिवनगर 80.300 एवं दर्रीघाट से बनारी 33.187 किलोमीटर शामिल है। प्रगतिरत कार्याें में चिल्पी से कवर्धा 50.878 किलोमीटर, बनारी से मसनियाकला 55.647 किलोमीटर, मसनियाकला से छत्तीसगढ़-ओड़िसा राज्य की सीमा 60.452 किलोमीटर, रायगढ़ से सरायपाली 81 किलोमीटर, शिवनगर से अंबिकापुर 52.400 किलोमीटर, अंबिकापुर से पत्थलगांव 95.795 किलोमीटर, पत्थलगांव से कुनकुरी 62.20 किलोमीटर, कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखण्ड राज्य की सीमा 67 किलोमीटर एवं कांकेर से बेड़मा 53.258 किलोमीटर शामिल है।