जांजगीर-चाम्पा। जिले के अकलतरा में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक में एसडीएम और बीएमओ की टीम ने छापा मारा है। वहीं जिस झोलाछाप डॉक्टर के यहां छापा पड़ा, वह अकलतरा नगर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बताया जा रहा है।
छापे के दौरान क्लिनिक में वह मौजूद नहीं था, लेकिन इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने प्रशासन की टीम को झोलाछाप डाक्टर का नाम बताया। अधिकारियों ने दवा भी जब्त किया है।
दरअसल, राज्य सरकार ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, जिसकी जद में कांग्रेस के नेता ही आ गए। बताया जा रहा है कि अकलतरा में रविन्द्र साहू, झोलाछाप डॉक्टरी का कारोबार लंबे समय से चला रहे थे, मगर कार्रवाई नहीं हो रही थी।
इस बीच
मंत्रालय में शिकायत कर दी गई, जिसके बाद जांजगीर की एसडीएम मेनका प्रधान और अकलतरा बीएमओ की
टीम ने छापेमार कार्रवाई की और अवैध क्लीनिक को सील कर दिया।