रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज आगाज हो गया है। इसके साथ ही राज्य के मुख्य बजट को पेश किए जाने की तारीख का भी ऐलान भूपेश सरकार ने कर दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक आगामी 3 मार्च को राज्य का मुख्य बजट पेश किया जाएगा। बीते साल राज्य का मुख्य बजट करीब 96 हजार करोड पहुंचा था, वहीं अनुपूरक बजट करीब साढ़े 4 हजार करोड तक गया था।
इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मुख्य बजट का ही आकार तकरीबन 1 लाख 4 हजार करोड़ का हो सकता है। बता दें कि राज्य का मुख्य बजट पेश किए जाने को लेकर इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई नीति अपनाई थी। उन्होंने एक तरफ जहां आमजन से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं, वहीं प्रत्येक विभाग की प्रस्तावना पर अलग-अलग समीक्षा भी की है।
राज्य बजट को पेश करने से पहले सभी विभागों की समीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए और आम जनता के बीच से आए सुझाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काफी मंथन किया हैं।