रायपुर: बीजापुर जिले के पिडिया इलाके से एक बार फिर नक्सली मुठभेड़ की खबर समाने आई है। मुठभेड़ के दौरान आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी और एसटीएफ के तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल घायल जवानों का उपचार राजधानी रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के डीआरजी और एसटीएफ जवानों की टीम किरंदुल कैलाशनगर से होते हुए गंगालूर इलाके की सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान पिडिया के पास डौडी तुमनार के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए, लेकिन नक्सलियों का पीछा कर रहे जवान तीन आईईडी की चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन प्रहार के तहत 100 से अधिक जवानों की टीम बीजापुर इलाके की सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग पर निकली इस टीम में जिला बल, एसटीएफ और डीआरजी के जवान शामिल थे।