रायपुर , राजधानी का तेलीबांधा चौके जल्द ही बदलने वाल है प्रगतिशील मेक इन इण्डिया का प्रतीक शेर को हटा कर नया रायपुर में शिफ्ट करने क तैयारी है साथ ही तेलीबंधा चौक को 60 चौड़ा भी किया जाना है .इसके लिए सिंग्नल हटाया जायेगा डिवाईडर तोड़ कर सड़के चौड़ी की जाएगी. शेर को हटा कर नया रायपुर में रखने योजाना इस लिए बनाई जा रही है ताकि नया रायपुर जाने वाले उसे देख सके .
इसके लिए पीडब्ल्यूडी और स्मार्ट सिटी ने चौक के सर्वे का काम पूरा कर लिया है और जल्द वहां पर काम शुरू किया जाएगा। चौक का डिजाइन वहां के ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा, क्योंकि वहां 24 घंटे ट्रैफिक का दबाव रहता है।
फिलहाल चौक में क्या-क्या सुधार करना है, इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इस पुरी कवायद में पीडब्ल्यूडी, एनएचआई, स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस ने सर्वे के बाद रिपोर्ट तैयार कर जमा कर दी है।