रायपुर। आईटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इनकम टैक्स छापों में राज्य सरकार को विश्वास में नहीं लिये जाने और सूचना नहीं दिये जाने को संघीय ढांचों की परिकल्पना के विपरीत बताते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। मुख्यमंत्री ने तीन बिंदुओं पर प्रधानमंत्री से अपनी बातें कहीं हैं, और लिखा है कि इस पूरे मामले में ना तो राज्य सरकार को कोई सूचना दी गयी और ना ही स्थानीय पुलिस को किसी तरह की जानकारी दी गई। उन्होंने सीआरपीएफ की मौजूदगी में कराई गयी पूरी छापेमारी की कार्रवाई पर भी एतराज जताया। सीएम ने लिखा है कि राज्य सरकार को किसी भी एजेंसी की जांच पर आपत्ति नहीं है, लेकिन जांच करने के तरीके आपत्तिजनक नहीं होने चाहिए।