रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सदन में जानकारी दी कि हर एक प्रश्न के पीछे 10 लाख रुपए खर्च होता है। इसलिए सदन में विधायक अपने सवाल सही से करें। बता दें कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद अब सदन में सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा है।
आज सदन की कार्यवाही के दौरान विधायकों के सवाल पूछने को लेकर अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सही सवाल पूछने पर विधायकों को निर्देश दिया। अध्यक्ष ने एक सवाल के पीछे 10 लाख रुपये खर्च होना बताया है। अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सचिवालय से भी लंबे सवालों से जवाब छोटे आए इसकी भी व्यवस्था होनी चाहिए।
इस बीच नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सदन में आसंदी के निर्देश का विरोध किया। कहा कि अगर हम छोट सवाल करेंगे तो संबंधित क्षेत्र की समस्या कैसे दूर होगी। नेता प्रतिपक्ष का ये जवाब सुनकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस बीच दोनों में नोकझोंक भी हुई।