रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने अपनी सरकार के खिलाफ ही सवाल उठाएं हैं। शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर मरकाम ने सवाल उठाएं हैं।
कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने आबकारी मंत्री को घरेत हुएसवाल किया कि कर्मचारियों से 50 से 60 हजार अमानत राशि ली जा रही है । इस पर आबकारी मंत्री ने कहा कि किसी भी कर्मचारी से अमानत राशि नहीं ली गई है । अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी और राशि भी वापस लौटाई जाएगी ।
मरकाम के लगातार सवाल करने पर अध्यक्ष चरणदास महंत ने टिप्पणी करते हुए कहा, आप भी बस्तर में रहते हैं और सब कुछ जानते हैं । ऐसे में मंत्री को क्यों उलझा रहे हैं । इस मुद्दे पर भाजपा सदस्यों ने भी मंत्री को घेरने की कोशिश की, अध्यक्ष ने मंत्री का बचाव करते हुए कहा कि गरीब को क्यों फंसा रहे हैं।