रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा के दो सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है, जो 13 मार्च तक चलेगी। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। विधानसभा सचिवालय ने आज राजपत्र में इसकी अधिसूचना जारी की।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मोतीलाल वोरा और भाजपा के रणविजय सिंह जूदेव का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। जिसके चलते चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में नामांकन से लेकर मतदान की तारीखों को ऐलान किया है। 6 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 13 मार्च तक जारी रहेगी। उम्मीदवार अंतिम दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 16 मार्च को नामांकन की जांच होगी। 18 मार्च नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है। 26 मार्च को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा, इसके साथ ही कुछ घंटो के बाद ही नतीजे आ जाएंगे।
राज्य सभा के लिए नामांकन आज से ….. छग से खाली हो रही हैं दो सीटें ….. 26 मार्च को होगा मतदान
Leave a comment