दंतेवाड़ा। बैलाडीला के 13 नम्बर खदान के मामले में दन्तेवाड़ा कलेक्टर ने राज्य सरकार को सौंपी 5 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट। जांच रिपोर्ट में 2014 में कोई भी ग्रामसभा नही होने की बात लिखी गई है। साथ ही ग्राम सभा मे जिन आदिवासियों के हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान लिए गये थे, उन्हें भी बताया फर्जी। जांच रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि बगैर ग्रामसभा किये 13 नम्बर खदान पर उत्खनन का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे। दन्तेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है।