कवर्धा. जिल मुख्यलय से 30 किमी की दुरी पर स्थित ग्राम हथमुड़ी में भालू देख गया है . जंगल से खाने की तलास में भालू रहवासी इलाके में घुस गया है . जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रही है. गांव में भालू देख कर किसी ने तत्काल वीडियों भी बना लिया. यह वीडियो आस पास के इलाकों जोरों से वायरल हो रहा है.भालू देख जाने की खबर से आस पास के क्षेत्र में दहसत का मौहल बना हुआ है वही ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन अमले को दे दी है.
आप को बता दें कि गर्मी के दिनों में वन्यजीवों अक्सर जंगल छोड़ कर खाने की तलास में जनक्षेत्र में चले आते है ठीक एसा ही ग्राम हथमुड़ी में हुआ है. लेकिन भालू देख कर आस पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनते ही भालू घबरा कर खेत की ओर भागता हुआ नजर आ रहा है.
इस मामले पर कवर्धा डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने बताया कि सुचना मिलते ही हमने वन अमले को स्थानीय क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया है. भालू को रेस्क्यू कर जल्द ही सुरक्षित स्थान पंहुचाया जायेगा