रायपुर, छत्तीसगढ़। अवैध शराब पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है। लखमा के मुताबिक बीजेपी शासित प्रदेशों से अवैध शराब की सप्लाई हो रही है। आबाकारी मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा से अवैध शराब लाया जा रहा है।
राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए ये साजिश रची जा रही है। कवासी लखमा के मुताबिक अवैध शराब रोकने के लिए अब बॉर्डर पर पुलिस चौकी खोले जाएंगे। दसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच की जाएगी।
बता दें राजधान के मंदिर हसौद के दरबा गांव में पुलिस ने छापा मारकर 13 लाख की शराब जब्त की थी। पिकअप वाहन में शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल ने बताया कि सूचना मिली थी कि रायपुर की ओर से कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब पिकअप में भरकर होली त्यौहार के समय खपाने के उद्देष्य से महासमुंद जिले के ग्राम सुखरीबडरी ले जा रहे है। उक्त सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही की गई।