रायपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे । रायपुर पहुंचे अनुराग ठाकुर का एयरपोर्ट पर युवा मोर्चा के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आयकर छापों पर बड़ा बयान दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर चोरी देश के साथ अन्याय है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी । आयकर छापों पर उठ रहे सवालों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हो या मुख्यमंत्री आयकर छापों की जानकारी किसी को नहीं होती । यह अफसरों का कार्य है। जो गलत करता है उसके खिलाफ कार्रवाई होती है ।
अनुराग ठाकुर ने नाम लिए बिना कहा कि जो छापों पर सवाल उठा रहे हैं, वह खुद सवालों के घेरे में हैं। किसे बचाने की कोशिश की जा रही है, लोग सवाल करने वालों से पूछेंगे। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्रियों ने छापे पर सवाल उठाए थे। अनुराग ठाकुर आज दिन भर विविध आयोजनों में शामिल होंगे । शाम को युवा मोर्चा के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे । ठाकुर शाम 7:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।