रायपुर। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद सियासी सरगर्मी चरम पर है। अब हालात ऐसे हैं कि कमलनाथ की सरकार गिरते हुए नजर आ रही है। सिंधिया के इस्तीफे के बाद अब सियासी बयानबाजी का दौर जोरों पर है। इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का बड़ा बयान सामने आया है। जोगी ने सिंधिया के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस आलाकमान और दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। जोगी ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष या राज्यसभा का टिकट ना देकर कांग्रेस ने ऐसी भूल की है कि सरकार ही चली जाएगी। ऐसे कुप्रबंधन के लिए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और काफी हद तक कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार हैं। उन्हें संभल कर चलना पड़ेगा।