भाटापारा। राजधानी रायपुर से सटे आसपास के इलाकों में तूफान और बरसात के कारण ट्रांसफॉर्मर गिरने के साथ ही कई घरों की छत उड़ गई है। भाटापारा तेज तूफान के कारण पेड़ की डाली टूटकर ट्रेन के इंजन में गिर गई। इस वजह से ट्रेन के इंजन में आग लग गई है। भाटापारा टेहका फाटक के पास आग लगने से कामाख्या-लोकमान्य तिलक(कर्मभूमि एक्सप्रेस) बीते डेढ़ घंटे से प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही। डेढ़ घंटे के बाद इंजन को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया है।
तेज आंधी की वजह से एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में आकर एक बच्ची घायल हो गई है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है। भाटापारा में सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। सुबह बारिश और तूफान की वजह से भाटापारा के पेंड्री गांव में कई घरों की छत उड़ गई है। आंधी-तूफान की वजह से कई घरों को बहुत नुकसान हुआ है।