मुंबई। करीना कपूर ने पति सैफ अली खान और तैमूर के साथ होली सेलिब्रेट किया। इस दौरान करीना अच्छे मूड में नहीं दिख रही थीं। कुछ फैंस उनके पास फोटो लेने के लिए आते हैं ,लेकिन वो फैन भड़क उठती हैं। एक फैन करीना के इतने नजदीक आ जाती है कि करीना थोड़ी देर के लिए रुक जाती हैं। इसके बाद करीना उस लड़की को डांटती हैं। करीना वहां मौजूद लड़कियों के साथ तस्वीर खिंचाती हैं और thnq कह कर तेजी से चल पड़ती हैं। करीना के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
वीडियो में मूड ख़राब में दिखी करीना-
VIDEO देखें : फैन पर भड़कीं करीना कपूर, यूजर ने कहा- ‘जिनकी वजह से हिट होते हो उन्हें ही एटीट्यूड दिखाते हो..
Leave a comment