रायपुर। राजधानी सहित आसपास के इलाकों में शराब की जमाखोरी और दीगर प्रांतो से लाए गए शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने में संलिप्त आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। उनके कब्जे से अब तक 31 लाख रुपए की अवैध विदेशी मदिरा जप्त हुई है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा का अवैध शराब कारोबारी विगत कई सालों से रायपुर में रहकर इस गोरखधंधे को अंजाम देता आ रहा था। उसके कब्जे से राजधानी पुलिस ने दो लक्जरी कारें भी बरामद की है, जिसे राजसात कर लिया गया है।
राजधानी पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कुल 31 लाख की अवैध विदेशी शराब के जखीरे का खुलासा किया। बताया जा रहा है कि अवैध शराब माफियाओं को लेकर उन्हें सूचना मिलती गई, जिसके आधार पर टिकरापारा इलाके में कार्रवाई की गई, इसी तरह मंदिर हसौद में भी हरियाणा से लाए गए शराब की एक बड़ी खेप को लेकर सूचना मिली थी, जिसे बरामद किया गया। इस तरह से मिली सूचनाओं के आधार पर कुल 175 पेटी अवैध शराब की खेप को जप्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 31 लाख रुपए बताई जा रही है।
31 लाख के अवैध शराब का हुआ खुलासा, मामले में आधा दर्जन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरियाणा का शख्स कर रहा था अवैध कारोबार
Leave a comment