रायपुर- मुख्यमंत्री सचिवालय में बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव जिम्मेदारी मिलने के बाद आज सुब्रत साहू ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण कर लिया. सोमवार को ही सामान्य प्रशासन विभाग ने फेरबदल करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी. 1992 बैच के आईएएस अधिकारी सुब्रत को सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग(रेल परियोजनाएं), ऊर्जा और इलेक्ट्रानिक्स भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा गृह एवं जेल विभाग की जिम्मेदारी वह पूर्ववत संभालते रहेंगे.
मंत्रालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव की कमी के चलते हाल ही में राज्य शासन ने वक्त के पहले ही सुब्रत साहू को प्रमुख सचिव से प्रमोट करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया था. उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विश्वस्त अधिकारी माना जाता है. जब वह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर थे, तब भी यह चर्चा थी कि उन्हें मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है. प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद मंत्रालय में उनकी वापसी तो हुई, लेकिन दूसरी जिम्मेदारी सौंप दी गई थी.
बीते दिन राज्य में हुए तमाम घटनाक्रमों के मद्देनजर प्रशासनिक तंत्र में भूपेश सरकार ने बड़ा बदलाव किए जाना तय किया था. ताजा बदलाव में सुब्रत साहू पर भरोसा जताते हुए उन्हें उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सचिवालय में ले आए