नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते है. इसके लिए किसानों को पीएम किसान खाता आधार कार्ड से लिंक कराना पड़ेगा, जिन किसानों का आधार संख्या लिंक नहीं हुआ वो 31 मार्च तक यह काम कर सकते हैं. जिससे इस योजना का वो लाभ उठा सकें.
सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक ऑफिशियल वेबसाइट लांच की गई है, जिस पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने की आखरी तारीख 31 मार्च है.
बता दें कि केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना को एक साल पूरा हो गया है. इस योजना तहत सरकार द्वारा किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. यह राशि 2-2 हजार की 3 किश्तों में हर चार महीने में दी जाती है. योजना से देशभर के करीब 14 करोड़ से ज्यादा किसानों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. अब तक इस योजना से देश के 9 करोड़ किसानों के जुड़ चुके है.