रायपुर। राजधानी में नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के पास से करीब 20 लाख रूपये का 4 किलो चरस बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आकाश अग्रवाल नाम का युवक चरस बेचता है। इसके अलावा आरोपी ने अपने साथी सोहेल खान के साथ चरस बेचने की बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने सोहेल को गिरफ्तार कर और उसके पास से करीब 1 किलो चरस बरामद किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी नेपाल से सस्ते में चरस लाकर रायपुर में कार से घूम घूम कर चरस बेचते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर आकाश को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमे उसने अपने पास 3 किलो चरस होने की बात स्वीकार की है।