रायपुर। एक युवती के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने पर जिस तरह से राजधानी में दहशत का माहौल देखने में आ रहा है उसे देखते हुए रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन ने शहर के साथ-साथ जिले भर के लोगों से विनम्र अपील की है इस मामले को लेकर किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है,पीड़ित युवती को एम्स के आइसोलेशन विभाग में रखा गया है एवं उससे संबंधित मुलाकातों की भी जांच पड़ताल,प्रशासन ने शुरू कर दी है अतः जिले के प्रत्येक व्यक्ति से पुनः निवेदन व अपील है कि अफवाहों को ध्यान ना दें।
गौरतलब है कलेक्टर ने संक्रमण से बचाव हेतु जिला रायपुर में आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए समता कॉलोनी चौबे कॉलोनी गुढ़ियारी क्षेत्र के सभी दुकानों रेस्टोरेंट क्लब बार, मदिरा दुकान,एसोसिएशन बिल्डिंग को 31 मार्च 2020 या फिर आगामी आदेश तक अनिवार्य रूप से बंद करने के लिए निर्देशित किया है।
कोरोना को लेकर कलेक्टर की अपील, घबराएं नहीं, परिस्थितियां नियंत्रण में..
Leave a comment