रायपुर। विधायक कुलदीप जुनेजा ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को बांटे मास्क। उन्होंने कहा कि बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करे। इस दौरान साथ में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा भी थे। उन्होंने मास्क बांटकर लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की है।
विधायक जुनेजा ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मास्क का वितरण कर रहे है। कोर्ट परिसर में वकीलों को हम लोग मास्क बांटे। उन्हें बार-बार हाथ धोने, लोगों से हाथ न मिलाने, आपस में कम से कम १ मीटर की दुरी रखने, एहतियात बरतने की अपील की है।
जुनेजा ने कहा सबसे बड़ी दिक्कत तो बाहर से आने वालों से हो रही है। जो बच्चे विदेश से आ रहे हैं, उन्हें जिला प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी देनी चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रदेश के लिए काफी गंभीर है, लगातार अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। और प्रदेश की पल-पल की खबर रख रहे हैं। लोगों को सुरक्षित रहने की भी अपील की जा रही है।