रायपुर। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश लगातार बड़े फैसले ले रही है। आज सरकार ने दो बड़े फैसले लिए हैं, जिसमें पहले तो आने वाले चार दिनों तक शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद दूसरा बड़ा फैसला यात्री बसों को लेकर सामने आया है। राज्य सरकार ने आगामी 29 मार्च तक के लिए सभी मार्गों पर चलने वाली छोटी-बड़ी दूरी की तमाम यात्री बसों के पहियों को जाम रखने का निर्णय लिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
यात्री बसों को प्रतिबंधित किए जाने के पीछे कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है। लिहाजा आम जनता से इस बात की अपील की जा रही है कि आगामी 31 मार्च तक स्वयं को संयमित रखने की पूरी कोशिश करें। तमाम यात्राओं को टालें। इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के माध्यम से राज्य के नाम संदेश भी प्रसारित किया है, जिसमें उन्होंने साफतौर पर कहा कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस लाइलाज बीमारी के खिलाफ सरकार जंग लड़ रही है, जिसमें आम जनता से सहयोग की अपील की गई है।