रायपुर। जिस तरह से देश की सीमा की रक्षा के लिए हमारे सैनिक तैनात हैं उसी तरह से देश के भीतर रक्षा करने के लिए डॉक्टर्स 24 घंटे काम कर रहे हैं जिनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है।कोरोना जिसका नाम सुनते ही लोग खौफ में हैं ,डरे हुए हैं।कई तरह की अफवाहों का दौर भी चल निकला है लेकिन केंद्र सरकार के साथ साथ सभी राज्यों में जहाँ सरकारें पूरी तरह से लोगों को जागरूक करने में लगी हैं ,वहीँ मीडिया भी सही जानकारी लोगों तक पहुंचा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन भी कह रहा लोगों से डरे नहीं लेकिन सावधान रहें सतर्क रहें।
इसी कड़ी में ग्रैंड न्यूज़ ने राजधानी रायपुर के जाने माने प्रतिष्ठित डॉक्टर ए.फरिस्ता,जिन्होंने 40 वर्षों से अपनी सक्रियता प्रदेश में निभाई है उनसे खास बातचीत की और ये जाना कि एहतियात के तौर पर क्या करना सही है और क्या नहीं। ..
पेश है उनकी बातचीत के कुछ अंश :
1 .सवाल : क्या n 19 मास्क ही सही है कोरोना से बचाव का ?
जवाब : यह मिथ है ,कोई भी कपडा,रुमाल,दुपट्टा भी मास्क के तौर पर आप लगा सकते हैं।
2 .सवाल : क्या लक्षण शुरुआती तौर पर होते है ?
जवाब : सूखी खांसी ,बुखार इसके लक्षण हैं।
3 .सवाल : दिन में हर घंटे हाथ धोना कितना जरूरी ?
जवाब : 4 से 5 बार ,कहीं बाहर से आने के बाद बहुत जरूरी है।
4 .सवाल :सिर्फ सैनीटॉयसर से हाथ धोना जरुरी ?
जवाब : साबुन पानी भी सेफ।
5.सवाल : जनता कर्फूय कितना असरकारी ?
जवाब : इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पीएम की तारीफ़ करते हुए कहा ये सराहनीय कदम है।
6.सवाल :छत्तीसगढ़ शासन कितनी जागरूक ?
जवाब : सरकार की तारीफ की,कहा -एहतियात के लिए सारे जरुरी कदम प्रशासन उठा रही है।
ऐसे तमाम सवाल कोरोना को लेकर जिसमें जानिए क्या है छींकने का सही तरीका ,और सारे सवाल और उनके सटीक जवाब जानने के लिए आप ग्रैंड न्यूज़ के यूट्यूब में कोरोना का कहर पार्ट- 2 में देख सकते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=cvRBhep_CNI&feature=youtu.be
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: ग्रैंड न्यूज़ पर कोरोना को लेकर मेडिकल एक्सपर्ट डॉ.ए.फरिस्ता ने दिए सटीक बचाव के उपाय,कहा-अफवाहों से बचें,लापरवाही न बरतें एहतियात रखना जरूरी ..
Leave a comment