रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक दिन पहले ही जनता कर्फ्यू लागू हो गया था। रविवार को सुबह से ही सड़कों में वीरानी विद्यमान है। स्थानीय लोगों ने शनिवार रात तक अपनी जरूरत के सामानों को एकत्र कर लिया था ताकि किसी भी जरूरत के लिए रविवार को घरों से निकलने की आवश्यकता ना पड़े।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राजधानी रायपुर की आम जनता ने शुचिता का प्रदर्शन किया है। यह कोरोना वायरस से दहशत का नहीं बल्कि राष्ट्रवाद का परिचायक है। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में आम लोगों की सहभागिता कितना जरूरी है, आम लोगों ने जनता कर्फ्यू के माध्यम से खुद ही इस बात को प्रमाणित करने में सहयोग किया है।
इन 14 घंटो तक अपने घरों पर रहकर देश और प्रदेश की जनता कोरोना वायरस को हराने में सफल साबित होगी, इस उद्देश्य के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी, जो पूरी तरह से सफल साबित होता दिख रहा है।