रायपुर। इंडस्ट्रियल एरिया उरला के मेटल पार्क में एक पेपर कार्टून बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई हैं। दमकल की 3 गाडियाँ मौके पर पहुँच चुकी हैं। आग बुझाने का कार्य जारी हैं। लगभग नियंत्रण पा लिया गया है। अचानक आग क्यों लगी, इसके कारण का पता नहीं लग पाया है। सबसे अच्छी बात यह सामने आ रही है कि इस आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि फैक्ट्री में जब आग लगी, उस वक्त बड़ी संख्या में मजदूर अपने कामों में जुटे हुए थे। जैसे ही धुंआ उठना शुरू हुआ, कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि अफरा-तफरी ज्यादा देर नहीं मची और दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गई।
प्राप्त जानकरी के अनुसार रायपुर के इंडस्ट्रियल एरिया उरला के मेटल पार्क में रूचि इंडस्ट्रीज में भीषण आग लगी हैं। पेपर कार्टून बनाने कि यह फैक्ट्री हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 3 गाडियाँ मौके पर पहुँच चुकी हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी हैं। पेपर कार्टून बनाने की इस फैक्ट्री के मालिक माहेश्वर रमानी अमलीडीह निवासी है। खमतराई थाना क्षेत्र का मामला है और यहां की पुलिस ने बताया कि अभी नुकसान का आकलन नहीं हुआ है फैक्ट्री मालिक से जानकारी लेकर ही इस संबंध में अधिकृत जानकारी दे सकेंगे।
पेपर कार्टून बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग…. दमकल की तीन वाहनों ने की लगातार मशक्कत….. आगजनी का कारण अज्ञात
Leave a comment