तिल्दा। राज्य में 31 मार्च तक जारी लॉकडाउन के बावजूद दुकान खोलने वालों पर सख्ती बरती गई है। तिल्दा में तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने पांच दुकानों को सील कर दिया है। सभी दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शासन के आदेश तक अपनी दुकानें बंद रखें। बता दें कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र के आदेश के बाद सभी राज्य सरकारें शहरों को लॉकडाउन कर दिया है। लोगों को घर के अंदर रहने की अपील की गई है। इस दौरान सिर्फ किराना स्टोर्स, मेडिकल और फल की दुकानें खुले रहेंगे। सड़कों पर बेवजह घुमने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।