रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी 28 जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं। इनके हेल्प लाइन नंबर आम जनता के लिए जारी किए गये हैं। ये सभी कंट्रोल रुम सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर इन कंट्रोल रुमों के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅक डाउन लागू किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी नागरिकों से लाॅक डाउन की बंदिशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों पर ही रहें। सिर्फ अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकले। जरुरत होने पर कंट्रोल रुम के फोन नंबर पर संपर्क करें। कोरोना संक्रमण के लिये राज्य स्तर पर हेल्प लाइन नंबर 104 है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों के कंट्रोल रुम के हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं-
रायपुर – 100, 07714287199, 9479191099, पुलिस कंट्रोल रुम-101, फायर सर्विस- 112
कोण्डागांव – 07786242180
जशपुर – 07763223281
कबीरधाम – 07741-232609
कंाकेर – 07868-224610, 09165050224
दंतेवाड़ा – 07856-252412, 9479150879
कोरिया – 07836232330, 9406045758
कोरबा – 07759-228548
मुंगेली – 09111420188
बालोद – 07749223950, 07828200007
बिलासपुर – 07752-251000
बीजापुर – 07853220023
धमतरी – 07722-238479, 07722-237779
बेमेतरा – 07824222150
दुर्ग – 0788-2210773
जांजगीर – 07817222123
नारायणपुर – 07781252245, 07587399311
सूरजपुर – 09111033446, 09301250252
बलौदाबाजार- भाटापारा – 07727-223697
सरगुजा – 093402-67340, 089899-36378
गरियाबंद – 07706-241288, 062671-88110
सुकमा – 07864284012
राजनांदगांव – 7000210932
बस्तर – 0778-223122
रायगढ़ – 07762-223750
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-9479190097
बलरामपुर-रामानुजगंज-07831-273012, 07831-273177
महासमुंद-6267770531