राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर दो हो गई है। इससे पहले तक केवल राजधानी रायपुर में एक कोरोना पाॅजिटिव युवती डिटेक्ट हुई थी, जिसे तत्काल आइसोलेट कर दिया गया था, जिसकी वजह से कोरोना को फैलने का मौका नहीं मिला था। अब राजनांदगांव में दूसरा मरीज पाॅजिटिव मिलने के बाद थोड़ी चिंता बढ़नी स्वाभाविक है। हालांकि डिटेक्ट होते ही पीड़ित को आइसोलेट कर दिया गया है, वहीं उसके परिजनों को भी तमाम जानकारियां दी गई हैं। पीड़ित मरीज को जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किए जाने की बात कहीं जा रही है। जिला प्रशासन ने इस बात की पुष्टि करते हुए पीड़ित के घर के आसपास के क्षेत्र को भी सील कर दिया है।
बताया जा रहा है कि उनके घर पर नोटिस भी चस्पा कर दी गई है, ताकि कोई उनके घर में दाखिल न हो। कलेक्टर राजनांदगांव ने इस संदर्भ में मुख्य सचिव को जानकारी भेज दी है। परिजनों से पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि सोर्स का पता लगाया जा सके और कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके। फिलहाल की स्थिति में और अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
छग में कोरोना वायरस का दूसरा पीड़ित मिला…. राजनांदगांव में पाया गया है पाॅजिटिव मरीज….. की गई अधिकारिक पुष्टि
Leave a comment