रायपुर। राजधानी रायपुर में सोशल डिस्टेंशिंग और लाॅक डाउन का खुलेतौर पर उल्लंघन होते नजर आ रहा है। बिगड़ते हालात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आग्रह पूर्वक अपील की है कि लोग अपने घरों पर रहें, लाॅक डाउन का पालन करें और देश व प्रदेश को कोरोना के प्रभाव से मुक्त करने में सहयोग करें। लेकिन राजधानी के सबसे बड़े सब्जी बाजार में इसका खुलेआम उल्लंघन होते देखा गया। शास्त्री बाजार में लोगों की भीड़ आम दिनों की तरह उमड़ पड़ी, बगैर माॅस्क लगाए लोग सब्जियां खरीदते नजर आए, तो विक्रेताओं को भी सोशल डिस्टेंशिंग का उल्लंघन करते हुए कैमरे में कैद किया गया।
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार आम जनता से अपील कर रहे हैं कि कुछ दिनों तक संयमित रहें, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें और दूरियां बनाए रखें, लेकिन राजधानी के शास्त्री बाजार में इसका खुलेआम उल्लंघन होता नजर आया। जबकि प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या में वृद्धि होते जा रही है। कोरोना वायरस को केवल आइशोलेशन के माध्यम से ही हराया जा सकता है, न केवल इसकी उद्घोषणा की गई है, बल्कि इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं, इसके बाद भी लोगों की नासमझी उनके साथ ही अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने के लिए पर्याप्त है। निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से अब शासन-प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय ले लिया है।