रायपुर। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भूपेश सरकार ने प्रदेशभर में संचालित सभी निजी अस्पतालों को अधिग्रहित कर लिया है। सरकार ने इस अधिग्रहण का आदेश भी जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत राज्यभर के छोटे-बड़े सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य संचालनालय का आदेश मान्य होगा। इन अस्पतालों में उपलब्ध प्रत्येक उपकरणों का उपयोग सरकारी आदेश पर किया जा सकेगा।
विदित है कि राजधानी में कोरोना के तीन मरीजों सहित प्रदेशभर में कुल 6 पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद सरकार और ज्यादा गंभीर हो गई है। लाॅक डाउन होने के बावजूद भी इसके परिपालन में लोग कोताही बरत रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने सख्ती बरतने का आदेश दे दिया है। वहीं विदेश से आए हुए उन सभी लोगों को खुद सरेंडर कर अस्पतालों में रिपोर्ट करने कहा गया है, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में निजी अस्पतालों का अधिग्रहण भी शामिल है, जिसका संचालन अब सीधे तौर पर शासन के अनुसार ही होगा।