रायपुर। देश में मौसम बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। एक तरफ जहां पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दबाव बन रहा है, तो दूसरी तरफ उत्तरी तूफान का असर नजर आ रहा है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना प्रबल हो गई है। दिल्ली में बारिश के साथ ओले गिरने की खबर के साथ ही मध्य भारत में बारिश के संकेत मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लाॅक डाउन की स्थिति बनी हुई है। राज्यभर में इसका पालन भी लोग पूरी शिद्दत से कर रहे हैं, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस नियंत्रण की स्थिति में है। बारिश होने के दौरान लोग ज्यादा सतर्क रहे, इस बात की अपील प्रदेश के विद्वान डाॅक्टर कर रहे हैं, क्योंकि इससे हर तरह के वायरस को फैलने में आसानी होती है और ज्यादा वक्त तक जीवित रहने का मौका मिल जाता है। बहरहाल आम जनता से बार-बार अपील की जा रही है कि लाॅक डाउन का पूरी तरह से पालन करें, अपने घरों में बने रहें। बाहर निकलने की कोशिश न करें।