रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एस्मा लगा दिया है। इस आदेश के जारी होने के बाद अतिआवश्यक सेवाओं से
जुड़े लोग अपने कामों से इनकार नहीं कर सकते हैं। राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने का निर्देश दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना पाॅजिटिव 6 लोगों की पहचान हो गई है, वहीं इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए प्रशासन लगातार अभियान चला रही है। करीब 290 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण हो चुका है, जिसमें लगभग 22 लोगों के परीक्षण का रिपोर्ट आना शेष है।
हालात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अति आवश्यक सेवाओं में तैनात लोगों पर एस्मा लगा दिया है। इस दौरान जब तक सरकार शिथिलीकरण का आदेश जारी नहीं करती है, तब तक इन सेवाओं में तैनात लोग सेवा से इंकार नहीं कर पाएंगे।