रायपुर। राज्य सरकार की बार-बार अपील के बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। लगातार न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से लोगों को आगाह किया जा रहा है कि बाहर से आने, विदेश यात्रा से लौटने की स्थिति में तत्काल पुलिस अथवा प्रशासन को अपनी जानकारी दें। स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं, खुद को क्वारंटाइन करें, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें, अन्य लोगों से मुलाकात करने की बजाए आइसोलेट हो जाएं। इतने के बाद भी लोग इसका मजाक उड़ा रहें हैं, जबकि कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण को लेकर लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है। इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर 28 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में 1, धमतरी में 1, दुर्ग में 5, राजनांदगांव में 1, बालोद में 3, मुंगेली में 1, जांजगीर-चाम्पा में 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 6, सरगुजा में 1, बलरामपुर में 1, कोरिया में 1, सूरजपुर में 2, बस्तर में 1, कांकेर में 1, दंतेवाड़ा में 1, और बीजापुर में 1 अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किया है।