रायपुर। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रयासरत हैं। एक तरफ जहां प्रशासन को उन्होंने मुस्तैद कर रखा है, तो दूसरी तरफ अब ड्रोन कैमरों को भी सेवा में ले लिया गया है। कुल 25 ड्रोन राजधानी के विभिन्न इलाकों में नजर बनाए रखेंगे। इससे इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि किस इलाके में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन हो रहा है, कहां पर टूट रहा है। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी प्रशासन नजर बनाए रखेगा।
बता दें कि कोरोना वायरस ( कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू लाॅकडाउन के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मेनेजमंेट सिस्टम में बनाए गए वार रूम के जरिए पूरे शहर और इसके चारों तरफ से निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए 25 ड्रोनं कैमरों के साथ साथ यातायात व्यवस्था में लगे 300 कैमरों की मदद से शहर में आने जाने वाले एक-एक वाहन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इन ड्रोन और कैमरों से प्राप्त इनपुट का वार रूम में चैबीस घंटे सातों दिन मानिटरिंग हो रही है।
रायपुर में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर….. 25 ड्रोन और 300 कैमरों की नजर में राजधानी
Leave a comment