पामगढ़। पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे के पति के खिलाफ ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी से गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का-मुक्की करने के आरोप में पामगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रक्षित केंद्र जांजगीर के आरक्षक नरेंद्र बंजारे की ड्यूटी कोरोना के चलते थाना पामगढ़ क्षेत्र में लगाई गई है। शनिवार सुबह 11 बजे ड्यूटी के दौरान आरक्षक नरेंद्र बंजारे ससहा बैरियर की ओर अपने सहकर्मी के साथ जा रहा था। इस दौरान उसने भिलौनी गांव में उत्तम भरद्वाज एवं ईश्वरी भारद्वाज को दुकान खोले देखा। दुकान में लोग भी काफी संख्या में मौजूद थे। इस पर बंजारे ने क्षेत्र में लॉक डाउन और धारा 144 के उल्लंघन का हवाला देते हुए समय पूर्व दुकान न खोलने की समझाइश दी। एक आरक्षक दी गई समझाईश विधायक पति उत्तम भारद्वाज और ससुर ईश्वरी भारद्वाज को इतनी बुरी लगी कि वह यह भी भूल गए आरक्षक जनता की भलाई के लिए यह सब कह रहा है। आवेश में आकर उन्होंने आरक्षक नरेंद्र बंजारे से अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ धक्का-मुक्की भी की। आरक्षक ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाने में दर्ज कराई। पामगढ़ पुलिस ने विधायक पति उत्तम भारद्वाज और ससुर ईश्वरी भारद्वाज के खिलाफ प्च्ब् की धारा 34, 188, 353, 294, 506, 332 के तहत थ्प्त् दर्ज दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी उत्तम भारद्वाज और ईश्वरी भारद्वाज फरार हैं। पामगढ़ पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पामगढ़ विधायक पति और ससुर के खिलाफ एफआईआर….. आॅन ड्यूटी पुलिसकर्मी से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला
Leave a comment