रायपुर। राजधानी में दशमेश सेवा सोसाइटी मानव सेवा से जुड़े कार्य कर रही है कोरोना संक्रमण एवम पूरे विश्व मे इस महामारी के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है । रायपुर के मेयर एजाज ढेबर तथा उनकी टीम पूरे शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर रायपुर शहर में प्रतिदिन करीब 30000 हजार भोजन के पैकेट घर -घर जाकर वालेंटियर के साथ वितरण करने का कार्य कर रहे है सिख समाज के स. गुरुचरण सिंह होरा समन्वयक की भूमिका में है वे सभी स्वयं सेवी संस्थाओं से सम्पर्क स्थापित कर इस कार्य को आगे बढ़ा रहे है । जिसमे दशमेश सेवा सोसाइटी की भी अहम भूमिका है । जहाँ सोसाइटी के लोग देवेंद्र नगर दशमेश गार्डन में एकत्र होकर प्रतिदिन भोजन के पाकेट तैयार कर मेयर को सूचना देते है फिर जिस वार्ड में भोजन की आवश्यकता होती है वहाँ सारे वालेंटियर पहुंच कर भोजन गरीबो में वितरण करते है । आज नेहरू नगर में भोजन के पैकेट वितरित किये गए जिसमे सोसाइटी के जसबीर सिंह भाटिया, प्रीतपाल सिंह होरा,परविंदर सिंह भाटिया,राजेन्द्र सिंह भूटानी, बलविंदर सिंग लवली ,देवेंद्र सिंह ढिल्लन,हतींद्रपाल सिंह बारा, आदि सभी पदाधिकारियों ने इस पुनीत कार्य मे हिस्सा लिया ।