रायपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच सुरक्षित भविष्य के लिए शासन-प्रशासन की ओर से लगातार अथक प्रयास किए जा रहे है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय राशन सामग्री के साथ-साथ उचित मूल्य में सेनेटाइज युक्त सब्जी वाहनों में घर पहुंच सेवा की शुरूआत की है। घरों के सामने हर प्रकार के ताजी हरी सब्जियां वॉलंटियर्स लगातार जाकर उचित मूल्य में दे रहे है। आज भी वॉलंटियर्स सेनेटाइज सब्जी वाहन लेकर मोहल्लों में पहुंचे। विकास ने लॉकडाउन का पालन करने के लिए जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।
शासन-प्रशासन जनता के सुरक्षित भविष्य के लिए लॉक डाउन किया है। उन्होंने अपील की है कि दो सप्ताह तक इसी प्रकार अपने घरों में बने रहे तो हम कोरोना पर नियंत्रण पा सकते हैं। वॉलंटियर्स अपने वाहनों से एकता नगर, जनता कालोनी, बम्लेश्वरी नगर, मुर्राभट्टी, विकास नगर, अशोक नगर, प्रीतम नगर, कोटा, परशुराम चैक, कोटा कालोनी, टीचर्स कालोनी, भवानी नगर, गुढ़ियारी, पड़ाव, साहू पारा, मंगल बाजार, समता कालोनी, चैबे कालोनी, अग्रसेन चैक, खमतराई, शिवानंद नगर, श्री नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, गोल चोक, टाटीबंध, हीरापुर एवं समस्त वार्ड में घर पहुंचकर सब्जियां उचित मूल्य पर दे रहे है। कोरोना वायरस के बचाव के जितने भी उपाय हैं मापदंड है उसका पूरा ध्यान रखा गया है।