नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है। इसके चलते लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं और सड़कें सूनी हो गई हैं। देशभर में उत्साहपूर्वक मनाई जाने वाली नवरात्रि और रामनवमीं भी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गई हैं, इस बात को लेकर हर किसी का मन दुखी है, लेकिन इस वक्त देश को इस बलिदान की आवश्यकता थी, जिसे देशवासियों ने निभाया भी है। इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि कल सुबह यानी शुक्रवार 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।
ठीक रामनवमीं के बाद जारी होने वाले वीडियो संदेश को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में लाॅक डाउन को लेकर प्रधानमंत्री एक बार फिर कोई बड़ा फैसला दे सकते हैं। बहरहाल कल आने वाले उनके संदेश को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है।