नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह अपने राष्ट्र के नाम संदेश में आव्हान किया कि हमें कोरोना जैसे महाअंधकार को पराजित कर उजाले की तरफ बढ़ना है। अंधकार को चुनौती देते हुए 5 अप्रैल को आप सब का नौ मिनट चाहूंगा। रविवार की रात ठीक नौ बजे अपने घरों की लाइटें बंद कर दें। घर के दरवाजे या बाल्कनी पर खड़े होकर मोमबत्ती, दिया, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट की माध्यम से नौ मिनट तक उजाला करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चारों तरफ हर व्यक्ति जब लाइटें बंद कर एक-एक दिया जलाएगा प्रकाश की महाशक्ति का अहसास होगा। यह एक बड़ा संदेश होगा कि हम अकेले नहीं हैं। कोई भी अकेला नहीं है। इस आयोजन में किसी को भी कहीं भी इकट्ठा नहीं होना है। घर के दरवाजे या बाल्कनी में ही उजाला करना है। सोशल डिस्टेंसिंग को लांघना नहीं है। कोरोना की चैन को तोड़ने का यही राम बाण इलाज है।