रायपुर। डीजीपी सीआरपीएफ एके माहेश्वरी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाह के साथ ही प्रदेशभर में हड़कंप मचने की खबर फैल रही है। इस पर डीजीपी सीआरपीएफ एके माहेश्वरी के साथ ही डीजीपी छग डीएम अवस्थी ने ग्रेंड न्यूज से चर्चा में बताया कि यह एक भ्रामक जानकारी है। डीजीपी अवस्थी ने इस बात को जोर देकर बताया कि हालात को देखते हुए डीजीपी सीआरपीएफ श्री माहेश्वरी ने ऐहतियात और केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंशिंग पर बल दिया है। उनके ट्वीट पर बताया गया कि कोई प्रभावित हो, तभी खुद को क्वारेंटाइन नहीं किया जाता, बल्कि प्रभाव में आने से बचने के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है। डीजीपी अवस्थी के इस बात का समर्थन डीजीपी सीआरपीएफ माहेश्वरी ने करते हुए कहा है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी पालन कर रहे हैं।