रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से बहुतों को भोजन तक नसीब नहीं हो पा रहा है। जेब में पर्याप्त पैसा होने के बावजूद लोगों को खाने के लिए तरसना पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक ड्रायवरों का है, जिनकी जिंदगी आमतौर पर खानबदोशों की होती है। लेकिन हालात के आगे ये लोग भी मजबूर हैं। इस बात का ख्याल रायपुर पंडरी गुरुद्वारा के पदाधिकारी लवी अरोरा को आया, तो उनके नेतृत्व में सिख समाज के युवाओं का एक दल इन ट्रक ड्रायवरों की मदद के लिए निकल पड़ा।
राजधानी के भनपुरी, सिलतरा में ट्रक ड्रायवरों को भोजन तो इन्होंने उपलब्ध कराया, इसके साथ राशन, सब्जियां और अन्य कच्चा सामान भी पहुंचा आए, जिससे वे दो वक्त के भोजन का प्रबंध कर सकें। इन युवाओं ने यहां पर दम नहीं लिया, बल्कि कार में तमाम सामानों को भरकर रायपुर से करीब 45 किमी दूर सिमगा तक पहुंचे। इस बीच रास्ते में मिलने वाले प्रत्येक ट्रक ड्रायवर को भोजन का पैकेट देने के साथ ही उनकी जरुरत के मुताबिक राशन और कच्चा सामान भी दे आए।