रायपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रायपुर नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेने नगरीय प्रशासन सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने आज विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने आयुक्त, अपर आयुक्त एवं जोन आयुक्त से डोर टू डोर कचरा संग्रहण की जानकारी लेकर व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की निरंतरता, सोशल डिस्टन्सिंग हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली। इस दौरान भाटागांव स्थित जलशोधन संयंत्र सहित उन बस्तियों का दौरा भी किया गया जहां पीलिया के प्रकरण सामने आए थे। उन्होंने भाटागांव जल संयंत्र का निरीक्षण कर क्लोरीन की मात्रा व जल वितरण नेटवकज् की संपूणज् जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने निदेज्शित किया कि जल शोधन संयंत्र और सभी ओवरहेड टैंक से पानी के सैंपल रोज लिए जाएं और इसे जांच के लिए एनएबीएल के लैब भेजे जाएं । निगम के जोन क्रमांक 5 के बंधवा पारा,खो खो पारा पहुंचकर पीलिया प्रभावित मरीजों के परिवारों से मुलाकात कर उनसे स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली । उन्होंने एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्रों के हर घर में क्लोरीन टेबलेट बांटने, नालियों की नियमित साफ-सफाई करने के लिए अधिकारियो से कहा है । इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार, सूडा के अतिरिक्त मुख्य कायज्पालन अधिकारी श्री सौमिल रंजन चैबे, अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य सहित विभागीय अधिकारी भी उनके साथ थे। इसी कड़ी में 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे सभी जोन कमिश्नर की बैठक बुलाई गयी है ,जिसमे जोनवार जलापूर्ति व्यवस्था, जल शुद्धीकरण सहित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा होगी।