गरियाबंद। लकड़ी तस्करी के मामले में एक आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद आज वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने छापामार कर 1 लाख से अधिक अवैध लकड़ी जब्त की है। जानकारी के अनुसार गरियाबंद वन परिक्षेत्र के संबलपुर में वन विभाग की टीम ने आज दबिश देकर अवैध लकड़ी जब्त की है। जब्त की गई लकड़ियों की कीमत 1 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। इस मामले में अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। वहीं अवैध लकड़ी के कारोबार का खुलासा होने के बाद जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होगी। बता दें कि वन विभाग की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आज इसका खुलासा किया है।