रायपुर। राजधानी में पहले भी कई बार संक्रमित कीड़े युक्त पानी मिला है।अब राजधानी के आमापारा और मंगल बाजार के पानी में बड़ी मात्रा में क्लेबसिएला और स्यूडोमोनास बैक्टीरिया मिला है। इस बैक्टरिया से पीलिया, डायरिया अन्य बीमारियां हो सकती हैं। अंबेडकर अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।ये सैंपल कलेक्ट कुछ दिन पहले भी कराए गए थे।
देश में जहाँ कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है तो वहीँ राजधानी के आमापारा और मंगल बाजार के पानी में खतरनाक बैक्टीरिया पानी में खतरनाक कीड़े मिलने के बाद स्थानीय रहवासियों की चिंता बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि पीलिया की वजह से आमापारा में मौत हो चुकी है ,वहीँ श्याम नगर में भी मौत हो चुकी है ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी है ,अब देखना है कब तक लोगों को साफ़ पानी मिल पाता है।
पीलिए हुआ २ लोगों की
मौत श्यामनगर में मौत इससे पहले आमापारा में मौत हो चुकी है