रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने आज एक और अपील जारी की है, जिसमें कहा गया है कि, कोविड 19 के संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केन्द्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार छ.ग.राज्य वक़्फ़ बोर्ड द्वारा समय-समय पर अपील जारी की जा रही है जिसका कड़ाई से पालन भी किया जा रहा है।
उन्होंने छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड की तरफ से यह अपील की है कि, तबलीगी जमात के लोग जो लाॅक डाउन के पहले दिल्ली के तबलीगी जमात के मर्कज़ में आयोजित इज्तेमा में शामिल हुए हैं और उन्होंने आज दिनांक तक इस सम्बंध में जानकारी जिला प्रशासन/सम्बंधित थाना/स्वास्थ विभाग आदि को उपलब्ध नहीं कराई है, वे स्वयं ही प्रशासन के समक्ष उपस्थित होकर तबलीगी जमात के इजतेमा में शामिल होने की जानकारी तत्काल देवें ताकि कोविड 19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण की रोकथान हेतु आवश्यक कदम उठाया जा सके।
इसके साथ ही समस्त प्रदेश वासियों/मुस्लिम समाज से भी यह आह्वान किया जाता है कि यदि आपके आस-पास ऐसा कोई व्यक्ति जो लाॅक डाउन के पहले तबलीगी जमात के इजतेमा में शामिल हुआ हो, इसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन/स्वास्थ विभाग/सम्बंधित थाना को उपलब्ध करायें। सहीं जानकारी देकर शासन को सहयोग देकर कोविड 19 (कोरोना वायरस) महामारी के संक्रमण से लड़ने में अपना सहयोग प्रदान करें और सच्चे नागरिक होने का फर्ज अदा करें।
इस सम्बंध में छ.ग.राज्य वक़्फ़ बोर्ड में भी इन नम्बरों 0771-4914840, 09754240000, 09691411644, 09926113999, 09009860303 पर संपर्क कर सकते हैं।
राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने जारी की अपील…. तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग खुद से आएं सामने….. कोरोना वायरस को हराने में करें सहयोग
Leave a comment