जगदलपुर। होम आइसोलेटेड परिवार की एक महिला की मौत के बाद जगदलपुर प्रशासन हरकत में आ गया है। मृतिका की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इस बात का खुलासा जरूर हो गया है कि मृतिका का बेटा हजरत निजामुद्दीन से आया था, जिसके बाद से परिवार को आइसोलेट कर दिया गया था। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, वहीं आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। निगरानी के लिए पुलिस के जवानों को तैनात भी किया गया है।
खबर के मुताबिक जगदलपुर निवासी महिला की बीती रात मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में शव को अस्पताल से निकाला और सीधे कब्रिस्तान ले गए। इसकी खबर मिलते ही पुलिस तत्काल कब्रिस्तान पहुंची और पहले मृतिका का नमूना जांच के लिए लिया गया। बता दें कि मृतिका का बेटा हजरत निजामुद्दीन से लौटा था, जिसके बाद से परिवार को होम आइसोलेट कर दिया गया था। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद प्रशासन का रवैया ज्यादा सख्त हो गया है। लिहाजा पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, वहीं आवाजाही पर पूरी तरह से विराम लगा दिया गया है, इसके लिए बकायदा पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक हिमसागर सिदार ने बताया की एहतियात के तौर पर घर तक पहुंच मार्ग के तीनों रास्तों को बंद कर दिया गया है। इस बीच किसी भी बाहरी व्यक्ति को वार्ड में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा साथ ही वार्ड के लोगों को भी समझाइश दी गई है कि वे घरों में रहे और पूरी सावधानी बरतें।