नई दिल्ली। देश में लाॅक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है, जिसमें ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लाॅक डाउन बढ़ाए जाने की सिफारिश की है। पंजाब और ओड़िशा के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में इसकी घोषणा भी कर दी है। इस विशय पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाहरी आवागमन को प्रतिबंधित करते हुए आर्थिक कार्यों को राज्य के भीतर संचालित किए जाने की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया है।
बहरहाल तमाम मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद अब तक की समीक्षा के मुताबिक देश में लाॅक डाउन को बढ़ाया जा सकता है। पीएम ने अपनी बातों में इस बात के संकेत दे दिए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नाम संदेश देंगे।
30 अप्रैल तक बढ़ सकता है देश में लाॅक डाउन…… मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान पीएम ने दिए संकेत…… देश के नाम जल्द आ सकता है पीएम का संदेश
Leave a comment